Wednesday, 17 August 2022

गोरा बराक ओबामा

ट्विटर वास्तविक सच्चाई के काफी नजदीक है. वहां झूठ से सच दिखाने का काम काफी अच्छी तरह किया जाता है. यह बहुत प्रभावित करने वाला भी है. मिसाल के तौर पर एक ट्विटर यूज़र ने अपनी आय.डी. का नाम ‘गोरा बराक ओबामा’ रखा हुआ है. नाम तो रखा ही साथ में यह भी बताया कि वह ब्राह्मण है. उसकी लंबाई अच्छी है और देखने में भी हैंडसम है. अमीर भी है. भारतीय समाज में जाति और रंग के गहरे मायने हैं. वर्ग की तो बात ही अलग है. आपके लिए तस्वीर लगा रही हूँ.      




No comments:

Post a Comment

21 बरस की बाली उमर को सलाम, लेकिन

  दो साल पहले प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली लड़की से मेरी बातचीत बस में सफ़र के दौरान शुरू हुई थी। शाम को काम से थकी हारी वह मुझे बस स्टॉप पर मिल...